जयपुर : रीट के चलते स्थगित रहेंगे 25 से 27 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में होने वाले एग्जाम

By: Ankur Thu, 23 Sept 2021 09:23:29

जयपुर : रीट के चलते स्थगित रहेंगे 25 से 27 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में होने वाले एग्जाम

राजस्थान में 26 सितंबर के दिन करीब 17 लाख अभ्यर्थी REET परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकलेंगे। प्रदेश सरकार और विभिन्न विभाग द्वारा इसकी कड़ी तैयारी की जा रही हैं ताकि बिना किसी असुविधा के परीक्षा को संपन्न कराया जा सकें। इस बीच प्रदेश के सभी 25 से 27 सितंबर तक होने वाली विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग बाद में इन परीक्षाओं की अलग से तारीख घोषित करेगा। कई स्टूडेंट्स की परीक्षा में टकराव की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेशभर के 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अब आसानी से दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। राजस्थान में REET भर्ती परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसकी तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

जयपुर में REET के दिन बंद रहेंगे बाजार

REET भर्ती परीक्षा में व्यवस्थाएं बनाए रखने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। कलेक्टर ने व्यापारियों से 26 सितम्बर को शहर के तमाम बाजार बंद रखने और परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का आह्वान किया। इस पर व्यापारियों ने कलेक्टर को स्वेच्छिक बाजार बंद रखने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने व्यापारियों से सुझाव मांगे कि कैसे 26 सितम्बर को परीक्षा के दौरान व्यवस्थाएं बनाई जा सकती हैं। इस दिन यहां आने वाले अभ्यर्थियों के लिए क्या मदद कर सकते हो?

ये भी पढ़े :

# Bhojpuri Songs: अंकुश राजा का नवरात्रि सॉन्ग 'अपना मांगे सेनुर मंगिहा', शिल्पी राज का 'नईहर जाये के पड़ी' रिलीज; मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

# जयपुर : गरीब की जेब पर फिर पड़ा भार, कल से 430 के बजाय 440 रुपए में मिलेगा सरस घी

# छत्तीसगढ़ : गुस्साई मां ने दूध पीने की जिद कर रहे 3 साल के मासूम को जमीन पर पटका, हुई मौत

# मुंबई : सूटकेस में खास कैविटी बनाकर साउथ अफ्रीका से 25 करोड़ रुपए की ड्रग्स लाई मां-बेटी

# उत्तरप्रदेश : जब रक्षक ही भक्षक तो कैसे सुरक्षित रहेगी लड़कियां! पिता पर लगे बेटी से यौन शोषण के आरोप, मां भी सहभागी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com